Let's Talk Forum
Sex
हेल्लो आन्टी मैं थोड़ा शर्मीला हूँ मुझे ल़डकियों से बात करने में झिझक होती है तो मेरा सवाल है कि मैं शादी के बाद पत्नी से सेक्स कैसे शुरुआत करूंगा, सामने से सेक्स के लिए तो नहीं बोल सकता ना,मुझे सही जानकारी दे, हो सके तो पोज के बारे मे बताये क्या शादी के बाद एक दो दिन के अंदर सेक्स करना जरूरी है



Virendra569 puttar,
सुहागरात पर थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक है, चाहे आप अपने साथी को कई सालों से जानते हों या नहीं। शादी की थकान के बाद सुहागरात का सेक्स आपको थोड़ा नर्वस कर सकता है - खासकर जब ये आपका सेक्स का पहला अनुभव हो। मेरी यही सलाह रहेगी की अगर तुम दोनों एक दुसरे से बिलकुल फ्री नहीं हो तो पहले उससे दोस्ती करो. उससे उसके मन की बात जानो, उसको बोलो की तुम दोनों एक साथ तभी आगे बढ़ोगे जब वह भी अपनी ख़ुशी से यह करना चाहेगी। पहली रात को दोस्ती करो, उसको क्या अच्छा लगता है उसके बारे मैं बात करो - कुछ सेक्सी बातों से शुरुआत कर सकते हो जैसे की किसी फिल्म का सुहागरात का सन जिसमें लोग एक दम से सेक्स कर लेते है - उसको हसाओ और एक दुसरे को गले लगाओ, उसके बालों में हाथ फेरो और उसको कम्फर्टेबल करो अपने साथ - उसे लिए सब कुछ बिलकुल नया है. हो सके तो उसको बोलो की तुम दोनों सेक्स तभी करोगे जब वह भी चाहे और वह पूरी तरह सहज हो। इससे उसको काम घबराहट होगी। पहले दिन अगर चाहो तो एक दुसरे के स्पर्श से कम्फर्टेबल हो - एक दुसरे से किस करो, प्यार करो, एक दुसरे को छुओ और जो मैं आये वही करो - लेकिन पहले उसे अपने साथ बातों द्वारा फ्री होने दो - फिर यहाँ इस आर्टिकल से कुछ आइडियाज ले लो - https://lovematters.in/hi/making-love/ways-to-make-love/foreplay-turning...
यहाँ से भी - https://lovematters.in/hi/making-love/phaorapalae-kayaa-karaen-aura-kaya...

शादी की भागदौड़, रिश्तेदारों से बातें, अनगिनत रीतिरिवाज और पार्टी की धूमधाम से यदि आप बहुत थक चुकें हैं तो आप दोनों इसे अगली सुबह के लिए भी छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से कोई आस्मां नहीं टूटने वाला। सुबह की ताज़गी शायद इस एहसास को बेहतर बना दे। इसे सिर्फ नाम भर के लिए करना सही नहीं। और सुहागरात के बारे में और जानकारी यहाँ है - https://lovematters.in/hi/marriage/wedding-night-sex-dos-and-donts