Let's Talk Forum
Sex
मेरा उनसे वैवाहिक संबंध तो कायम हो नही सकता उसमे बहुत सी समस्याये है उनकी भी और मेरी भी परंतु बार बार का यौन आकर्षण मुझे उनकी तरफ आकर्षित करता है और मन करता है उनके साथ यौन संबंध कायम करू, इस बात के लिए मैं उनको राजी कर सकता हु ,मतलब की मैं उनको रिझा सकता हु अपने तरफ क्या मुझे यौन सबंध में उनके साथ रहना चाहिए ।?? मेरी अब तक शादी नही हुई है ....



Dear Shaim0909,
दोस्त देखिये, आप तो जानते हैं की इसमें काफ़ी रिस्क हैं, क्यूंकि वेह शादीशुदा हैं. इस किस्म के रिश्ते पेचीदा होते हैं और अक्सर इनसे नयी समस्यायों की उत्पत्ति होती हैं. यदि आप , उन्हें आपके तरफ आकर्षण करके, ये risk लेना चाहते हैं तो यह आपका निर्णय होगा. यह भी जानिये की ऐसी बातें छिपती नहीं, आपके शादी में भी ये बात उठ सकती हैं. और इस किस्म के रिश्ते से यदि प्रेगनेंसी या आप पर दबाव , blackmailing जैसे हरकतें भी हो सकती हैं. अपना चिंतन स्वस्थ कीजिये.
https://lovematters.in/hi/making-love/should-i-sleep-with-my-neighbourho..., इस लिंक को भी पढ़िए. आल थे बेस्ट.
