Let's Talk Forum
रिश्ते

आंटी जी प्रणाम,
मै मेरी दोस्त से बहुत प्यार करता हूं, ओर उसे बता भी चुका हूं, वो कहती है में प्यार नही करती लेकिन कभी नफरत भी नही करुँगी, हम दोनों एक दूसरे से बात किये बिना नही रह सकते, सालो से ऐसा होता आ रहा हैं, वो कहती है में किसी से प्यार नही करुँगी, शादी नही करुँगी, others cast नही जाऊंगी,
कहने को वो मुझसे प्यार नही करती लेकिन वो मेरा इस तरह ध्यान राखती है जैसे मेरी बीवी हो,,, क्या करूँ आंटी जी कुछ समझ नही आता,,,,??
मुझे उससे कुछ नही चहिये बस इतना पता लग जाये हा वो भी मुझसे महोब्बत करती हैं...? आपको क्या लगता है??



दोस्त shivam12345, असल में वो अपनी बात कह चुकी हैं। उनकी तरफ से शायद यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। लेकिन क्यूंकि आप उन्हें प्यार करते हैं इसलिए यह बात स्वीकार नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर एक दम साफ़ की हुई है। निर्णय अब आपको लेना है दोस्त. ठीक है?

https://lovematters.in/hi/love-and-relationships
https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/consent-all-about-being...


आप कह रहे हैं न दोस्त की उनकी रज़ा में आपकी रज़ा है, तो उनकी हाँ तो नहीं है। प्लीज उनकी मर्ज़ी का सम्मान कीजिये, और फ़िलहाल स्थिति को थोड़ा समय दीजिये।
आशा करते हैं आपने सहमति पर यह लेख पढ़ लीजिए हैं :
https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/consent-all-about-being...
