Let's Talk Forum
गर्भावस्था
जिसके द्वारा दर्ज किया गया neeljitin
| 20:52
एक महिला को गर्भधारण के लिए मासिक धर्म सही होना ही काफी है,या इसके अलावा भी कोई कमी हो सकती है।मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पार्टनर को मासिक चक्र तो आता है पर ओवुलेशन नहीं । क्या ऐसा हो सकता है?



जिसके द्वारा दर्ज किया गया
मॉडरेटर Bombay Sapphire
| | 20:47 0
ओवुलेशन के बिना बिलकुल सही मासिक चक्र होना थोडा मुश्किल है - आम तौर पे वेह दोनों जुड़े हुए हैं. लें यह कभी कभी हो सकता है - लेकिन हमेशां नहीं. आप किसी अछ्छी डॉक्टर से जांच करवा लें - यह आपकी पार्टनर के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अचचा है. https://lovematters.in/hi/pregnancy/before-pregnancy/fertility
